
युवा टिम्बर व्यापारी एसोसिएशन के बैनर पर पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में लक्कड़ मंडी मशीनो का अभूतपूर्व बंद,पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर पाकिस्तान के खिलाफ गरजे,बोले मंसूर पाकिस्तान का हो पूरा इलाज दोबारा ऐसी नापाक हरकत पूरे देश में ना हो पाए ऐसी हो कार्यवाही,कश्मीरी अवाम का भी आतंक के खिलाफ डट कर खड़े होने के लिए सभी वक्ताओं ने किया साधुवाद।
पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में आज युवा टिम्बर व्यापारी एसोसिएशन ने सारी लक्कड़ मंडियों और आरा मशीनों को बंद रखा और ईदगाह के पास लकड़ी व्यापारियों ने सभा कर पहलगाम में शहीद हुए लोगो को श्रद्धांजलि दी इस मौके पर लक्कड़ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों का अभूतपूर्व बंद रखा सभा में पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर पाकिस्तान पर खूब गरजे मंसूर ने कहा कि हिंदुस्तान के मुस्लमान ही पाकिस्तान से निपटने के लिए काफी है उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग की कि ऐसी नीति व्यवस्था की जाए की दोबारा कोई भी ऐसी नापाक हरकत देश के किसी कोने में कर ना पाए उन्होंने कश्मीरी आवाम की भी जिक्र किया कि कैसे घोड़े चलाने वाले,होटल चलाने वालो ने और सभी लोगों ने आतंक का मुकाबला किया युवा टिम्बर के जिम्मेदार बबलू अंसारी ने सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग की और कहा कि पूरा देश इस घटना की निंदा करता है हम लोग वीर अब्दुल हमीद के वंशज है हम हिंदुस्तान की एकता के लिए जान दे देंगे युवा टिम्बर के अध्यक्ष रामवीर ने सरकार से मांग की कि दोषियों का ऐसा इलाज किया जाए कि कोई भी दोबारा ऐसी हरकत ना कर पाए प्रदीप बिंदल ने कहा कि सभी लोग इस आतंकी घटना की निंदा करते है और मांग करते है कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो समाज सेवी और टिंबर व्यापारी परवेज अंसारी ने कहा कि पूरा देश केंद्र सरकार की और देख रहा है सरकार से उम्मीद है कि सख्त कार्यवाही होगी और कश्मीर में अमन चैन बरकरार रहेगा!जेरी बजाज और रिहान खान ने भी सरकार से सख्त कार्यवाही की अपील की मूसा सिद्दीकी ने सरकार से शहीद हुए लोगो को सरकारी नौकरी और मुआवजा की मांग की उन्होंने कहा कि सरकार सख्त एक्शन ले हम सब साथ है ईदगाह के जिम्मेदार शाहिद जुबैरी ने भी सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि पूरा देश आतंक के खिलाफ खड़ा है मीटिंग के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि ऐसी कार्यवाही हो जिसको पूरा विश्व देखे और दोबारा कोई हिम्मत ना कर पाए!इस मौके पर सोनू सैफई,सूफियान मलिक,हाजी फरहान,सरदार जतिंदर सिंह,नदीम खान,सार्थक राजदेव,हारून सिद्दीकी सहित सैकड़ों लक्कड़ व्यापारियों,आरा मशीन और ठेले वाले मौजूद रहे अंत में 2 मिनिट का मौन आत्मा की शांति के लिए रखा गया!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़