
भंगी वियार द्वारा महिला पत्रकार के साथ की गई बदतमीजियों का वीडियो कैमरा मे कैद
महिला पत्रकार द्वारा थाने में दी गई तहरीर के 10 दिन बाद भंगी द्वारा केस को दिया जा रहा है दूसरा मोड
मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट
महिला पत्रकार शीला पटेल w/o सनोज पटेल पहड़िया अकया चौराहा वाराणसी की रहने वाली है मौज पिपराही शमशेरपुर चंदौली में इनका मायका है मायके में यह खेत लेकर खेती करती हैं पिपराही में भंगी पुत्र डांगर वियार का लड़का अपना 10 बिस्सा जमीन देने के लिए कहा ₹50000 की मांग किया तब शीला देवी ने भंगी को ₹50000 दिनांक 28 -05-2024 को दे दिया लेकिन रुपया लेने के बाद भंगी की नियत खराब हो गई उसने अपना खेत जोतने बोने के लिए नहीं दिया ,ना ही दिया हुआ रुपया दिया बराबर कहता रहा की खेत दूसरे को दिया हूं वह छोड़ नहीं रहा है फसल काटने के बाद खेत आपको दे दूंगा दिनांक 20 -03 -2025 को लगभग 6:45 पर भंगी के घर अपना रुपया मांगने गई तो भंगी शीला देवी को गंदी गंदी गालियां देने लगा बाल व हाथ पड़कर अपने घर की तरफ खींचने लगा और कहने लगा की आज तुमको बेइज्जत करके ही रूपया वापस करेंगे और तुम्हारे लड़के को गोली मार दूंगा ताकि तुम किसी को मुंह दिखाने के काबिल ना रहो और कहने लगा की 2001 में तिवारीपुर असगर के भाइयों सहित मर्डर में मैं भी था मैं एक नक्सलवादी हूं कानून मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता एवं मझगवां चूल्हई बबंदर यादव नर्मदा पुर के मर्डर में भी मैं था ना तो मैं तुम्हारा रूपया दूंगा और ना ही तुम्हें खेत दूंगा आज तुझे नंगाकरके बेइज्जत कर दूंगा शीला पटेल को चिल्लाने के बाद हाथ छोड़कर खेत में भाग गया शीला पटेल ने डर के मारे अपने बच्चों को बुलाई और किसी से कुछ बिना बताए अपने घर को बनारस वापस चली गई 29- 03- 2025 को जब महिला पत्रकार शीला पटेल ने अपने खेत गई प्याज देखने के लिए तो भंगी दूर से ही आवाज देने लगा कि अब रुपया मांगने आओगी तो नाही तुम्हारी जिंदगी बचेगी नहीं इज्जत शीला पटेल ने इसकी सूचना चक्रघट्टा चंदौली थाने पर इसकी सूचना दिया आपको बताते चलें की शीला पटेल एक वरिष्ठ पत्रकार हैं जो सहारा टुडे से जुड़ी हुई हैं जो की सोनभद्र ब्यूरो चीफ है आपको बताते चलें की 25 -04-2025 तारीख को अपने मीडिया साथियों के साथ पत्रकार संघ की मीटिंग अटेंड करने के बाद चौकी चकरघट्टा चंदौली के लिए जा रहे थे तो बीच में महिला पत्रकार का घर भी पड़ता है शीला पटेल ने अपने पत्रकार साथियों को अपने जमीन को दिखा रही थी उसी वक्त भंगी एवं उसका पूरा परिवार शीला पटेल को गाली गलौज करने लगे पत्रकार साथियों को मना करने के बावजूद भंगी परिवार शीला पटेल के साथ बदतमीजी करता ही रहा जिसका पत्रकार साथियों ने गुप्त कैमरे से वीडियो भी निकाल रखा है।