
आगामी 6 जून को ईद उल अजहा की आमद को देखते हुए उसकी तैयारियों के लिए पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों का दल नगर आयुक्त शिपू गिरी और मेयर डॉक्टर अजय सिंह से मिला पार्षद मंसूर बदर ने सफाई कर्मचारियों की कमी का भी मुद्दा उठाया बोले नगर आयुक्त पूरी होंगी सारी व्यवस्थाएं!
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों का दल पार्षद मंसूर बदर के साथ मेयर और नगर आयुक्त से आगमी 6 जून को ईद उल अजहा की तैयारियों के लिए मिला पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की बेहद कमी है उनके वार्ड 43 में 19 सफाई कर्मचारियों की कमी है ऐसे ही नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की कमी है ईद से पूर्व नगर और 32 गांवो में नाला/नाली की सफाई,पानी के ट्यूबवेल की मरम्मत/लीकेज मरम्मत/ब्लॉक सीवर को खुलवाने/टूटे सीवर ढक्कन लगवाने/खराब स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने कुर्बानी के वेस्टेज के लिए पहले ही व्यवस्था करवाने,गड्ढों को चिन्हित करवाने कुड़ाघरो पर गेमक्सिन/मैथिलीन के छिड़काव हेतू पत्र सौंपे,पार्षद समीर अंसारी ने वार्ड 31 में पानी के फ्रिज लगवाने सड़क बनवाने,पार्षद इज़हार मंसूरी ने वार्ड 62 में पानी के लिए फ्रिज और सफाई व्यवस्था के लिए,पार्षद रईस पप्पू ने वार्ड 69 में कूड़ाघर को समाप्त कर वहां सौंदर्यकरण करवाने,पार्षद डॉक्टर मंसूर ने वार्ड 05 में सफाई कर्मचारियों के ना आने और निर्माण के लिए पार्षद गुलज़ेब खान ने वार्ड 63 के लिए पानी के फ्रिज की व्यवस्था के लिए पार्षद सईद सिद्दीकी ने वार्ड 49 में 15 hp के ट्यूबवेल लगवाने,पार्षद जफर अंसारी ने वार्ड 32 में सड़क/नाली व्यवस्था के लिए,पार्षद मेनपाल ने वार्ड 11 में मुख्य मार्ग सड़क के लिए,पार्षद एडवोकेट जावेद ने वार्ड 08 के लिए सड़क/नाला/पानी के फ्रिज के लिए पार्षद मोहर्रम अली पप्पू ने वार्ड 65 में सड़क और पानी के फ्रिज की व्यवस्था के लिए पार्षद आसिफ अंसारी ने वार्ड 28 में पानी के फ्रिज सड़क के लिए पत्र सौंपे नगर आयुक्त ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही सारी व्यवस्थाएं पूरी होंगी!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़