बांदा जिले में डीएम श्रीमती जे. रीभा जी ने डीएम ऑफिस में अधिकारियों से की बैठक में
आज दिनांक 30-04-2025 को विशेष सचिव उ०प्र० शासन द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित व्यवसायो के पुनःनिर्धारण किये जाने हेतु जनपद स्तरीय गठित समिति के साथ बैठक की गयी। जनपद में 04 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बांदा, मोतियारी, बांसी एवं बबेरू है।