
दुद्धी सोनभद्र ।पहलगाम हमले के विरोध में आज बृहस्पतिवार की शाम को प्राथमिक शिक्षक संघ और जूनियर शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से कैंडल मार्च जुलूस निकाला और पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाज़ी किया।शिक्षकों ने जुलूस में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकी हत्यारों को फांसी दो आदि के नारे लगाएं l प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यापकों का जुलूस बीआरसी कार्यालय से निकला जो नगर के प्रमुख मार्गो से नारेबाजी करते हुए मां काली मोड तक गया वहां से वापस आकर बीआरसी कार्यालय परिसर में पहलगाम हमले में हुए शहीद लोगों को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया l शिक्षकों ने सरकार से मांग किया है कि जिस तरह से उन्होंने हमारे निर्दोष लोगों की हत्याएं की उन पाकिस्तानी हमलावरों को तत्काल प्रभाव से पकड़े और उन्हें मौत की सजा देने का काम करें । जुलूस में शैलेश मोहन देवनारायण कुशवाहा भोला नाथ अग्रहरि मनोज अखिलेश कुशवाहा प्रवीण द्विवेदी अवधेश कनौजिया राजकुमार नीरज कनौजिया बिहारी लाल मनोज जायसवाल अरुण कुमार राय सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे l
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह