‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ अंतर्गत ग्राम पंचायत बजरंगगढ में किया गया श्रमदान
गुना 01 मई 2025
आज ग्राम पंचायत बजरंगगढ़ में ‘’जल गंगा संवर्धन अभियान’’ अंतर्गत श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक गुना श्री पन्नालाल शाक्य द्वारा सीता कुंड की सफाई हेतु समस्त जनमानस एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ श्रमदान किया गया।
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत बजरंगगढ़ में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 108 प्राचीन कुओं का चिन्हांकन किया रहा है। बजरंगगढ़ एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक नगर रहा है,जिसकी पहचान किले के अतिरिक्त 108 मंदिर एवं 108 कुएं एवं बावड़ी से होती रही है।।
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ऐसे समस्त प्राचीन कुओं एवं बावड़ियों की सफाई के साथ उनके रिचार्ज संरचनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में समस्त जिला प्रशासन की टीम के साथ जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग किया जा रहा है, जिससे कि शहर के प्राचीन गौरव को पुनर्स्थापित किया जा सके एवं जन मानस में जल है तो कल है कि भावना का संचार हो सके।
======================
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट