
डोबरा रोड पर झिरी नाले के पास भीषण गर्मी के दौरान शुरू की प्याऊ।
फतेहगढ़ से दो किलोमीटर दूर डोबरा रोड पर झिरी नाले के करीब राहगिरो को ठंडे जल से प्यास बुझाने के लिए कैंपरो के जरिए शुरू की गई प्याऊ। प्रमोद गुप्ता द्वारा इस प्याऊ का संचालन किया जा रहा। प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया भीषण गर्मी मे डोबरा रोड पर ठंडे जल का कोई स्त्रोत नही था। इस बेल्ट मे ज्यादतर लोग हाट बाजार करने के साथ साथ रोजमर्रा की जरूरत सहित उपचार के लिए फतेहगढ़ आते जाते हैं, रास्ते मे कहीं भी ठंडे जल की व्यवस्था राहगिरो के लिए नही थी, करीब एक दर्जन से ज्यादा गाँव इस रोड से जुड़े हुए हैं, इस भीषण गर्मी मे लोगों को ठंडा पेय जल मिल सके इसलिए यहाँ कैंपरो के माध्यम से पेय जल का स्टाल लगाया गया है। फिलहाल एक दर्जन कैंपर का स्टाल लगाया गया है जरूरत पड़ने पर कैंपरो को संख्या बड़ा दी जायेगी।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट