नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2025 के आयोजन को लेकर सदर एसडीओ ने लागू की निषेधाज्ञा आदेश
शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु परीक्षा केंद्रों के बाहर निषेधाज्ञा लागू की गई
हजारीबाग: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2025 की सफल आयोजन हेतु उपायुक्त हजारीबाग एवं पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के आदेशानुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने नीट 2025 की परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु परीक्षा केंद्र के बाहर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा आदेश लागू की है।
प्रवेश परीक्षा दिनांक 04 मई 2025 दिन रविवार को सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल आठ केंद्रों में संचालित होगी। 1. संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग (सेंटर ए), 2. संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग (सेंटर बी) 3. के.बी महिला कॉलेज हजारीबाग, 4.पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हजारीबाग, बीएसएफ मेरु कैंप, 5. मार्खम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स हजारीबाग, 6. आर.के प्लस टु हाई स्कूल कटकमसांडी, 7. के.ऐन प्लस टू हाई स्कूल ईचाक, 8.जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा, ईचाक में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
1. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि के अंदर परीक्षार्थी को छोड़कर अन्य व्यक्तियों की प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगी।
2. परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द घातक हथियार, लाठी, आग्नेयास्त्र इत्यादि लेकर घूमने पर प्रतिबंध रहेगी।
3. परीक्षा केंद्र में बुक, नोटबुक, पेपर, मोबाइल या अन्य वस्तुएं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अंदर ले जाने पर प्रतिबंध रहेगी।
4. लाउडस्पीकर आदि पर प्रतिबंध रहेगी।
5. यह निषेधाज्ञा आदेश दिनांक 4 मई 2025 को परीक्षा की समाप्ति तक सभी केंद्र पर लागू रहेगा।
6. यह आदेश परीक्षा केंद्र पर लगे सरकारी पदाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी पर लागू नहीं होगा।