
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
दहेज मुक्त विवाह कर नेमचंद कुमार ने बनाया मिशाल कायम संघ ने किया सम्मानित ।
हजारीबाग : दिनांक ०५/०५/२०२५ बगोदर में नेमचंद कुमार पिता स्वर्गीय रामेश्वर महतो माता मेघनी देवी ग्राम सेवाटांड़ बेको थाना बगोदर जिला गिरिडीह निवासी ने कुमारी खेमिया पिता गणपत महतो माता पार्वती देवी ग्राम मुंगोरंगा माटी थाना नारायणपुर जिला बोकारो के साथ ग्राम पार टांड़, बेको शिव मंदिर मे दहेज मुक्त विवाह कर समाज में मिसाल कायम किए संघ ने मोमेंटो और प्रशस्ति सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया मौके पर संघ के संस्थापक प्रभारी कृष्णकांत यादव, जिला अध्यक्ष अमरदीप कुमार,जिला संगठन मंत्री रामस्वरूप मिस्त्री, मांडू संगठन मंत्री भुवनेश्वर महतो, हजारीबाग महिला संगठन मंत्री, मीना कुमारी, दशरथ महतो, मनीष कुमार, अजय महतो जवाहर महतो गणपत महतो खेरीलाल महतो कुंज लाल महतो मोहन महतो, मुनिया देवी सरो देवी, ललिया देवी एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए ।