जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल के आयोजन के सम्बन्ध में हुई आवश्यक बैठ
सहारनपुर 06 मई,
जनपद में 07 मई को होने वाली नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल के आयोजन के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 07 मई को शाम 04:00 बजे शहर में नगर निगम कार्यालय एवं सरसावा में डी सी जैन इंटर में मॉक ड्रिल की जाएगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल सम्बन्धी कार्यों को गंभीरता से संपादित किया जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी श्सुमित राजेश महाजन, पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल, पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक यातायात श् सिद्धार्थ वर्मा, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा राजेश कुमार जैन, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कश्मीर सिंह, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़