
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी शेरबहादुर सिंह के निर्देश अनुसार थानाभानु प्रतापपुर के द्वारा आज शहर में वा शहर से लगे हुए बसंत नगर नेहरू नगर आदि जगहों से बाहर से आए लोगों की जानकारी छानबीन के लिए थाना बुलाकर उन्हें वार्निंग हिदायत दिया गया कि आप लोग जिस प्रदेश से आए हों, दो, तीन, दिन के अंदर चले जाइए नहीं तो आपके ऊपर कारवाई की जाएगी। ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर