धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव: शुभम वत्स
तल्हेडी बुजुर्ग: भगवान परशुराम जयंती को धूमधाम से बनाने के लिए कार्यक्रम की तैयारियां जोरों शोरों पर की जा रही है, जिसमें सर्वसमाज के लोगों को अधिक से संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।
तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र के गांव घ्याना निवासी व कार्यक्रम संयोजक शुभम वत्स ने क्षेत्र के लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र देते हुए बताया कि 11मई दिन रविवार को देववृन्द स्थित माता बाला सुंदरी की पवित्र भूमि पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम हम सभी के आराध्य देव हैं।जिनके जन्मोत्सव को भव्य बनाने के लिए सर्व समाज के लोग रविवार को सुबह 10 बजे एकजुट होकर देवी कुंड पर पहुंचेंगे। जहां पर रेणुका धाम से आई पवित्र ज्योत के साथ पदयात्रा आरम्भ होगी और कार्यक्रम स्थल कृष्णा पैलेस पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ राघव लखनपाल शर्मा व बोबी त्यागी होंगे जिनके पथ संचलन में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। कार्यक्रम की प्रचारक टीम रोहित कौशिक, वासुदेव ,डॉक्टर विनय शर्मा, रुद्र त्यागी, विशाल त्यागी, लक्ष्मण शर्मा, निर्दोष भारद्वाज और मोहित शर्मा जन्मोत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुटे दिखाई दिए।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़