ऐ. डी. ओ. ने आकस्मिक निरीक्षण कर जानी नरेगा की हकीगत 

जिले की बानसूर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत चूला में चल रहे मनरेगा के तीन कार्यों का आकस्मिक निरक्षण किया गया  

1 . मॉडल तालाब निर्माण कार्य सुन्दरी माता के कुंडो के पास ग्राम गुवाड़ा

2.कच्चा मिट्टी का बांध निर्माण कार्य छावड़ियो की ढाणी के पास ग्राम चूला

3. जोहड़ खुदाई कार्य माता के मेले के पास 

ग्राम पंचायत में चल रहे महात्मा गांधी गारंटी योजना के त ह त तीन कामों के निरक्षण में कुशलता एवम् सुदृता नियमितता समय अवधि के पालन की अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की एवम दो गज दूरी व मास्क पहन कर कार्य करने को आदेशित किया गया और अधिकारियों द्वारा जॉच में नियमितता और किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं पाने पर उपस्थिति अधिकारी महोदय द्वारा सरपंच साहेब और ग्राम विकास अधिकारी एवम् समस्त स्टाफ कार्मिक को धन्यवाद एवम सहरानीय कार्य की अपेक्षा की गई उपस्थित ऐईन श्री नरेंद्र कुमार लाखीवाल पी. अस.बानसूर ,रहीश सिरोहीवाल (JTA) PS बानसूर ,अशोक कुमार ग्राम विकास अधिकारी चूला पूर्ण चंद सरपंच(पति) राकेश कुमार कानिस्ट सहायक द्वारा सप्थ दिलाया गया की जिस कार्य का काम पूरा होगा वहा सभी द्वारा एक एक पौधा लगाया जाए ये ज़िम्मा कार्यरत मनरेगा मैठो को सोपा गया व लगाने के बाद उनकी पैरवाई का काम ग्राम पंचायत को दिया गया 

महेंद्र कुमार ब्योरो रिपोर्टर चुला बानसूर

Leave a Comment