
प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में लोक अदालत का हुआ शुभारंभप्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में लोक अदालत का हुआ शुभारंभ
नेशनल लोक अदालत में विभिन्न विभागों के प्रकरण का हुआ निराकरण
दतिया 10 मई 2025/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय दतिया में किया गया। साथ ही नेशनल लोक अदालत का आयोजन तहसील सेवढा एवं भाण्डेर में किया गया।
जिला मुख्यालय दतिया में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री अशोक गुप्ता, विशेष न्यायाधीश श्रीमती शशिकांता वैश्य, जिला जज श्री उत्सव चतुर्वेदी, जिला जज सुदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला जज श्रीमती मंजुशा टेकाम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सतीश वासुनिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 देवेश मिश्रा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 श्रीमती संध्या देवेश मिश्रा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 श्रीमती ज्योति कुवाल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 श्री विजिताश्व पुष्कर, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 सुश्री स्वपनिल वर्मा, सचिव एवं जिला जज विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया कु. निधि पिंटो, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती विभूति तिवारी, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष शिवराज सिंह जाट एवं अन्य पदाधिकारीगण तथा अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारी, बैंक, नगरपालिका, विद्युत विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
नेशनल लोक अदालत में जिला एवं तहसील स्तर पर 18 खंडपीठों का गठन किया गया था। जिनके द्वारा प्रीलिटीगेशन (न्यायालय पूर्व विवाद प्रकरण) एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों को सुना गया। नेशनल लोक अदालत में विभिन्न विभागों के प्रकरण रखे जाकर निराकृत किए गए। इस प्रकार कुल 591 प्रकरण न्यायालय में लंबित रखे गए थे, जिसमें से 554 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 25538300 रूपये का अवार्ड पारित किए गए तथा प्रीलिटीगेशन प्रकरणों में 825 प्रकरण रखे गए थे जिसमें से 118 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 3405986 रूपये की राशि विभिन्न विभागों द्वारा जमा कराई गई।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव