
कोर्रामटोला के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में श्री मारुति ने 105 रन बनाकर जीत हासिल की!
आदित्य गोलानी ने 49 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई, मारुति के कप्तान अखिल सिंह राठौर ने उन्हें 2000 रुपये का पुरस्कार दिया!
ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर
मारुति टीम के सभी खिलाड़ियों को अखिल सिंह राठौर ने 2000 रुपये देने की घोषणा की!
अब 14 तारीख को होने वाला सेमीफाइनल मैच, मारुति की जीत की उम्मीदें बढ़ी!