
रुस्तमजी प्रौद्योगिकी संस्थान (RJIT), सीमा सुरक्षा बल अकादमी , टेकनपुर की बी.टेक (कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी) अंतिम वर्ष की छात्रा कु. प्रियांशी शर्मा ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV), भोपाल द्वारा आयोजित सृजन पुरस्कार 2025 में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया ।
*पुरस्कार में सर्टिफिकेट एवं 15000 की राशि माननीय तकनीकी शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, इंदर सिंह परमार द्वारा प्रदान की गयी* । यह सम्मान आरजेआईटी की टीम के तकनीकी नवाचार एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
कु. प्रियांशी शर्मा ने प्रोजेक्ट के संपूर्ण कोडिंग खंड का नेतृत्व अत्यंत दक्षता एवं प्रतिबद्धता के साथ किया, जो टीम की सफलता में निर्णायक सिद्ध हुआ।
पुरस्कृत प्रोजेक्ट का विकास आरजेआईटी के ऑटोमोबाइल अभियांत्रिकी विभाग की इंजन अनुसंधान प्रयोगशाला में किया गया है । इस प्रोजेक्ट का निर्देशन डॉ. गौरव सक्सेना, सहायक प्राध्यापक, ऑटोमोबाइल अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया गया, जिनके मार्गदर्शन से यह अनुसंधान सफलता तक पहुँच सका।
*संस्थान के एडीजी एवं वाईस चेयरमैन डॉ. शमशेर सिंह आईपीएस तथा प्राचार्य श्री ए.के. आर्य डीआईजी ने कु. प्रियांशी शर्मा, डॉ. गौरव सक्सेना तथा कंप्यूटर विज्ञान एवं ऑटोमोबाइल अभियांत्रिकी विभाग की संपूर्ण टीम को इस उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।*
यह उपलब्धि न केवल आरजेआईटी में उपलब्ध प्रतिभा को उजागर करती है, बल्कि संस्थान की अनुसंधान, नवाचार एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करती है।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव