सहारनपुर
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मंढौरा का जंगल,आधा घंटा पुलिस एवम बदमाशों में हुई जबरदस्त मुठभेड़
आज तड़के थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ भिडे कार सवार/पशु चोर गौकशो से
इस भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश पेर में गोली लगने से वही पर गिरा,जबकि दूसरा बदमाश जंगल का फायदा उठाकर हुआ फरार
भगाते भागते बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आने से बाल बाल बचे सब इंस्पेक्टर अजब सिंह
घायल/गिरफ्तार बदमाश से कब्जे मोके से 1 देशी तमंचा,2 जिंदा/1 खोखा कारतूस,गौकशी के बेइंतहा उपकरण एवम 1 सैंट्रो कार बरामद
घायल/गिरफ्तार बदमाश फैजान जालसाजी,चोरी,पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट एवम गौकशी की घटनाओं में पहले भी जा चुका है जेल
आज तड़के थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ ग्राम मंढौरा के जंगल में भिड़े पशु चोर/गौकशी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों से,लगभग आधा घंटे पुलिस एवम बदमाशों के बीच चली इस भीषण मुठभेड़ में कार सवार एक बदमाश को लगी गोली दूसरा हुआ फरार,फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की काम्बिंग लगातार रही जारी।पकड़े गए बदमाश के कब्जे मोके से अवैध असलहा गौकशी के बेइंतहा उपकरण एवम एक कार हुई बरामद।जबकि बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आने से बाल बाल बचे सब इंस्पेक्टर अजब सिंह।आपको बता दें,कि आज तडके बेहट थाना प्रभारी सुबे सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजब सिंह,बलराम सिंह,हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह एवम कांस्टेबल संदीप चिकारा के साथ गश्त/चैकिंग पर थे जैसे ही यह पुलिस टीम चैकिंग करते करते पिठौडी मोड़ पर पंहुची,कि अचानक तभी ग्राम लंढोरा चौक की और से काले रंग की 1 सैन्ट्रो कार आती दिखाई दी,जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा जैसे ही रूकने का इशारा किया,तो वह नही रुके तथा कार सवार बदमाशो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी तथा बदमाश अपनी कार सहित जनता रोड़ से ग्राम पिठोड़ी की तरफ भागने लगे,जांबाज पुलिस टीम ने भी अपनी जान हथेली पर रख बदमाशों का जैसे ही पीछा किया,तो बदमाश अपनी गाड़ी से मंढ़ोरा की तरफ खड़न्जे पर भागने लगे,कि अचानक तभी बदमाशों की गाड़ी कच्चे रास्ते में कीचड़ में फंस जाने के कारण गाड़ी वही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगे,बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बचे सब इंस्पेक्टर अजब सिह,इधर पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ हेतू बदमाशों को ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए जवाबी फायरिंग की,तो 1 बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल होकर वहीं पर गिर पडा एवम दूसरा बदमाश जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया,फरार बदमाश की तलाश हेतु पुलिस की लगातार कॉम्बिंग की जारी रही।गिरफ्तार बदमाश की पहचान फैजान पुत्र अब्दुल खालिक निवासी ग्राम रैड़ी थाना बेहट के रूप मे हुई।घायल बदमाश को ईलाज हेतू अस्पताल मे भर्ती कराया गया।गिरफ्तार बदमाश फैजान उपरोक्त के कब्जे से 1 देशी तमंचा,2 जिंदा/1 खोखा कारतूस,गौकशी के बेइंतहा उपकरण व 1 सैन्ट्रो कार जिसका नम्बर यूपी-80-बीडी-5274 बरामद हुई।पकड़े गए बदमाश के अपराधिक इतिहास के बारे में यदी आप सुनेंगे तो दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़