मण्डी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशा तस्कर नवीन सैनी गिरफ्तार, स्मैक बरमद
सहारनपुर, 12 मई 2025: थाना कोतवाली मण्डी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शातिर नशा तस्कर नवीन सैनी पुत्र प्रेमचंद सैनी, निवासी शिवेंद्र विहार कॉलोनी, थाना मण्डी, सहारनपुर को बाबा लालदास के बाड़े के मंदिर गेट से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 60 ग्राम अवैध स्मैक, 670 रुपये नकद, और एक फोन बरामद हुआ।
नवीन ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह फोन के जरिए ग्राहकों को बुलाता था और बरामद नकदी स्मैक बिक्री की थी। उसके खिलाफ थाना कोतवाली मण्डी में मुकदमा संख्या 188/25, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। नवीन का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें जुआ अधिनियम, आबकारी अधिनियम, और एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र सोलंकी, हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी, विपिन पंवार, फारुख अली, और कांस्टेबल सुधीर कुमार शामिल थे। पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने कहा, “नशा तस्करी के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी है। क्षेत्र की सुरक्षा और नशा मुक्त समाज हमारा लक्ष्य है।” स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। थाना मण्डी पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए सतर्कता से कार्य कर रही है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़