
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
आयकर विभाग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, झारखंड सरकार के वित्त मंत्री ने किया ।
हजारीबाग: दिनांक १२/०५/२०२५ को जिले में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर हजारीबाग पहुंचे। आयकर विभाग के बनाए गये नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर सांसद मनीष जायसवाल, आयकर विभाग के आयुक्त समेत कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। वित्त मंत्री आयकर विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए विभाग के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि आयकर विभाग देश की आर्थिक रीढ़ है । इसकी संरचनात्मक मजबूती राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी।
वहीं सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हज़ारीबाग जैसे विकसित होते शहरों में ऐसे भवनों का निर्माण प्रशासनिक कार्यों को बेहतर बनाने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर बुनियादी ढांचे को सशक्त बना रही हैं। आयकर विभाग आयुक्त एवं वरीय अधिकारियों ने भवन निर्माण में मिले सहयोग के लिए सरकार का आभार जताया और विभाग की भावी योजनाओं की जानकारी दी। समारोह के अंत में अतिथियों ने भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विभागीय कार्यों के संचालन संबंधी जानकारी दीए।