फतेहगंज पश्चिमी। खरबूजा,तरबूजा बेचकर घर लौट रहे व्यापारी से मारपीट करनें के बाद नकदी छीनी , पीड़ित की शिकायत पर एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक इलाके के गांव खिलचीपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार और उनका पार्टनर बृजेश गंगा किनारे पालेज करते है।रविवार को वह फतेहगंज कस्बा के बाजार में खरबूज,तरबूज बेचकर देर शाम घर लौट रहे थे।गांव रहपुरा जागीर पर मौजूद देशी ढेका शराब की दुकान पर कुछ लोग बैठे थे।जान पहचान होने के नाते धर्मेंद्र,ब्रिजेश भी उनके पास बैठ गए।शराब के नशे में सभी लोगो में काहसुनी होने लगी।गाली गलौज के बीच हुई मारपीट के दौरान आरोप है। धर्मेंद्र और बृजेश के जेब में रखे दिनभर की बिक्री के करीब पांच हजार रूपये भी निकाल लिए।पीड़ित की सूचना पहुंची यूपी 112 पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली