पत्नी के व्यवहार से पीड़ित पति ने की कार्यवाही की मांग
फतेहगंज पश्चिमी। काफी समझाने के बाबजूद अपनें उग्र व्यवहार के चलते करीब 6 साल के बाद पत्नी पति को छोड़कर चली गई।उत्तराखंड के पीड़ित पति ने एसएसपी उधमसिंह नगर से गुहार लगाकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के थाना और कस्बा किच्छा वार्ड 7 निवासी हसीब खान ने शिकायती पत्र देकर कहा है करीब 11 साल पहले उनका विवाह उनका निकाह स्थानीय कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय निवासी रेशमा उर्फ शब्बो से हुआ था।दोनो से तीन बच्चो का जन्म भी हुआ था।दो बच्चे पहले पति से हुए थे।उन्हे भी पीड़ित पति ही पाल रहा था।बताया 6 साल सही सलामत चलने के बाद पत्नी रेशमा का व्यवहार उग्र होने लगा।बात बात पर लड़ने झगड़ने के बाद घर छोड़कर जाने की धमकी देने लगी।करीब दो साल पहले घर में रखे करीब 25 हजार रूपये और जेवरात,बच्चें लेकर चली गई। पीड़ित ने रिश्तेदारो के द्वारा कई बार घर ले जाने के लिए पंचायत की पर पत्नी ने स्पष्ट मना कर दिया।आरोप है 31मार्च 2025 को जब पीड़ित बुलाने गया तो उसके साथ पत्नी और उसके परिजनों ने मारपीट की।शिकयाती पत्र पर जांच पड़ताल चल रही है।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली