जयबीर सिंह ब्यूरो चीफ (खैरथल-तिजारा)
राजस्थान के झुंझुनूं जिला के तहसील चिड़ावा के गाँव औली की नीति यादव ने देश हरियाणा / भारत सरकार के विभिन्न उच्च पदाधिकारियों, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं (कोर्टस) एवं प्रशासनिक अफसरों के पद पर कार्यरत अनेक प्रतिभाओं वाले गाँव औली का नाम रोशन किया है। नीति यादव ने शैक्षणिक योग्यताओं M.Sc (CHEMISTRY) में प्राप्त की। नीति यादव शारदा देवी एवं मुकेश कुमार यादव की पुत्री और स्व. श्री मुंशीलाल यादव की पोत्री है।
नीति यादव की इस उपलब्धि पर औली गाँव में खुशी की लहर दौड़ रही है और स्थानीय लोग उन्हें बधाई देने हेतु पंक्तिबद्ध हैं। स्थानीय लोग अपने तोरण उनके घर तथा पूरे गाँव औली के मुख्य पहुँच मार्गों को तिरंगे एवं पोस्टर से सुसज्जित किया है। गाँव औली में पहुँचने के गाँव के तीनों प्रवेशमार्ग यादव के चित्रों से सजे हैं। नीति यादव को दिनांक 11-5-2025 को गाँव में बुलाकर राजकीय सम्मान के तहत स्वागत किया गया। नीति यादव की उपलब्धि को अनेक महिला एवं लड़कियों ने भी प्रेरणा ली। समारोह में रेखा यादव, कविता यादव, रामप्रसाद यादव, महावीर सिंह, हरिशंकर शर्मा, राजकुमार, ओमप्रकाश, धर्मवीर कुमार आदि उपस्थित थे।
नीति की माताजी GSSS आकोली (राज.) में व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं व GSSS झुंझुनूं (राज.) (नि.शि.) में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। उनके भाई निशांत यादव GSSS पिलानी में व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं।
देश सेवा व शैक्षणिक पारिवारिक पृष्ठभूमि में पले बढ़े हुए नीति यादव ने अपनी सफलता से अपने परिवार के सभी सदस्य, ग्रामीणजनों व गुरूजनों को गौरवान्वित किया। नीति यादव के सबसे प्रेरणादायक मार्गदर्शक उनके दादाजी स्व. श्री मुंशीलाल एक्सईएन सिंचाई विभाग थे।
नीति यादव ने अपने भाषण में विशेष तौर पर लड़कियों को अपनी तरह आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
नीति यादव की इस उपलब्धि से न केवल युवाओं विशेष रूप से लड़कियों को सरकारी नीतियों में अधिकारियों के रूप में शैक्षणिक बनाने की व देश सेवा की प्रेरणा मिली। कठिन परिश्रम और मेहनत से कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।