
प्रबंधक कैंट जोन विद्युत वितरण कंपनी लिमि. द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 33/11 केव्ही एआईआर सब-स्टेशन से निकलने वाली 11 केव्ही कुशमौदा फीडर एवं 11 केव्ही इण्डस्ट्रीयल की सप्लाई सड़क चौड़ीकरण के लिये लाइन शिफ्टिंग का कार्य किये जाने से दिनांक 14 मई 2025 को प्रात: 09 बजे से दोपहर 12 बजे से विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। जिससे विध्यांचल कालोनी, बलवंत नगर, विकास नगर, शुक्ला कालोनी, खेड़ापति कालोनी, एवन कालोनी, गुप्ता कालोनी, महावीरपुरा, कस्तूरबा नगर, पोरवाल कालोनी, मारूति शोरूम के सामने आदि क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट