धड़ल्ले से संचालित है बिना मान्यता के विद्यालय
आगरा से जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट आगरा में किरावली तहसील में बिना मान्यता के कई विद्यालय संचालित हैं यह विद्यालय क्षेत्र में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं इन विद्यालयों की शिकायत पूर्व में भी विद्यालय संचालक मंडल द्वारा की जा चुकी है लेकिन अधिकारी कोई संज्ञान नहीं लेते हैं आपको बताते चलें जिला आगरा के तहसील किरावली के ब्लॉक फतेहपुर सीकरी में अनेकों विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हैं जिसमें कुछ विद्यालयों पर केवल आठवीं तक की मान्यता है लेकिन वह 12वीं तक की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं इसी क्रम में जाजऊ में स एल डी पब्लिक स्कूल जिस पर किसी भी कक्षा की मान्यता नहीं है धड़ल्ले से संचालित हो रहा है और जाजऊ में ही गोवर्धन पब्लिक स्कूल जिसमें कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित हैं पूर्व में भी इन विद्यालयों की शिकायत होने पर प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया जिससे शिक्षा माफियाओं के हौसले बुलंद हैं वहीं फतेहपुर सीकरी में बहुत सारे विद्यालय बिना मान्यता कस्बा में ही संचालित है इनके पास मान्यता नहीं है इस विषय में पहले भी शिकायत है मान्यता वाले विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा की गई हैं