
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
ड्रग्स पेडलर को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर का किया धुनाई
ड्रग्स सहित पेडलर को युवा नेता गौतम के पहल से पुलिस को किया गया सुपुर्द
आये दिन ड्रग्स के चपेट मे हज़ारो युवा बर्बाद हो रहा. जगह जगह ड्रग्स का रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा.कई जगह ग्रामीणों के सहयोग से बैठक कर व जागरूकता अभियान चलाकर नशा मुक्ति के लिए कदम उठाये जा रहे. इचाक क्षेत्र मे हो रहे ड्रग्स का अवैध बिक्री व सेवन के रोकथाम के लिए आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा नेता गौतम कुमार ने कुमार कमर कस चुके है. गौतम कुमार ने कहा की वर्तमान के समय मे युवा अधिक मात्रा मे ड्रग्स का उपयोग कर अपना जिंदगी बर्बाद कर रहे. नशे के चपेट मे आये हुए युवा चोरी व लूट काण्ड मे संलिप्त हो रहे. इसलिए नशा को पूर्णरूप से रोकथाम के लिए जगह टीम बनाकर ड्रग्स पेडलर को पकड़कर पुलिस को हवाले करने का निर्णय लिया गया है. गौतम कुमार ने कहा की इचाक मे वर्तमान समय मे 50 से 60 लड़का ड्रग्स का खरीद बिक्री का व्यवसाय बना चुके है.जिसमे करियातपुर, मंगुरा,मोकत्मा जमुआरी, कुरहा, गुंजा, बारियठ, डुमरौन, बरकखुर्द, दरिया, इचाकमोर, सिझुआ, बोंगा इत्यादि गांव के युवा संलिप्त है.वर्तमान मे करियातपुर स्थित आसिया जाने वाला रास्ता से दो युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई किये बाद मे ड्रग्स सहित पुलिस को सुपुर्द किया गया.पकडे गए युवक मे राजेंद्र मेहता पिता दामोदर मेहता करियातपुर जबकि पिने वाले मे एक युवक गिरफ्त मे आया. बाकी फरार हो गए.