
नि:शुल्क राशन के लिए ई-केवायसी कराने का अंतिम दिनांक 31 मई निर्धारित
गुना 15 मई 2025
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाले नि:शुल्क राश्न प्राप्त करने वाले सभी पात्र हितग्राहियों को ई-केवायसी करने हेतु शासन द्वारा 31 मई 2025 तक अंतिम अवसर दिया है।
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा जारी आदेशानुसार ई-केवायसी हेतु चलाये जा रहे अभियान को 31 मई 2025 तक प्रभावी रूप से चलाने के लिए जिला पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुविभाग स्तर पर सभी अनुविभागीय अधिकारी नोडल अधिकारी रहेगें तथा सहकारी समिति की दुकानें खुलवाने हेतु उपायुक्त सहकारिता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों से कार्य कराने हेतु जिला समन्वयक अजीविका मिशन को निर्देशित किया गया है। सभी जनपद पंचायत तथा नगरपालिकाओं के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पंचायत सचिव/रोजगार सहायक तथा वार्ड प्रभारी को कार्य कराने हेतु ड्यूटी लगाई गई है। इसी के साथ ई-केवायसी को पूर्ण कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (वन), समस्त सहकारिता विस्तार अधिकारी, सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पर्यवेक्षक को भ्रमण कर कार्य कराने हेतु जिम्मेदारी दी गई है।
जिले में 941476 हितग्राहियों में से 83 प्रतिशत के ई-केवायसी किये जा चुके हैं। जिले में 146779 हितग्राहियों के ई-केवायसी शेष रह गये हैं। इनमें बच्चों/बृद्धों के ई-केवायसी “MERA EKYC APP” के माध्यम से किया जा रहा है तथा शेष हितग्राहियों को पीओएस मशीन से ई-केवायसी कराना है। इस हेतु ग्रामवार/वार्डवार/मोहल्लों में केम्प लगाये जा रहे हैं तथा घर-घर जाकर गठित दल ई-केवायसी कर रहे हैं। सभी हितग्राहियों को अपना राशन प्राप्त करने हेतु 31 मई 2025 तक ई-केवायसी कराना आवश्यक है। अन्यथा राशन बंद होने की संभावना है। जो व्यक्ति जहॉं निवास कर रहे हैं वही पर निकट की उचित मूल्य दुकान से ई-केवायसी करा सकता है।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट