बढ़नीनाला तालाब पर अतिक्रमण रोकने की मांग
दुद्धी सोनभद्र ।सिविल बार एसोसिएशन और दुद्धी बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी से बढ़नीनाला तालाब पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग की है।
यह तालाब तहसील मुख्यालय और नगर पंचायत क्षेत्र में भू-जलस्तर को बनाए रखने और पेय जल के लिए अत्यंत उपयोगी है।
आरोप है कि कुछ व्यक्तियों के व्यक्तिगत स्वार्थ को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत द्वारा निहित स्वार्थ में अतिक्रमण करने की साजिश की जा रही है। इससे नगर पंचायत के लोगों में भारी आक्रोश और चिंता व्याप्त है।
विगत दिनों में पूर्व उप जिलाधिकारी दुद्धी और वर्तमान कमिश्नर द्वारा इस तालाब को एक बार खाली कराया गया था और जीर्णोद्धार भी किया गया था। इस संबंध में मुकदमा भी विचाराधीन है।
सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी और दुद्धी बार एसोसिएशन दुद्धी ने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी से प्रार्थना की है कि बढ़नीनाला तालाब पर हो रहे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किया जाएं ।
बार अध्यक्षों ने बताया कि अपजिलाधिकारी ने निर्माण कार्य पर रोक लगाया है ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह