फिल्मी स्टाइल में दिया गया बारदात को अंज़ाम
कोंच में दिनदहाड़े भरे बाजार में हथियारबंद बदमाशों ने नगर के बीचोंबीच एक ज्वैलरी की दुकान पर लूट का प्रयास किया। जहां पर बदमाशों ने दुकानदार व ग्राहकों को तमंचों के बल पर कब्जे में लिया । वही पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को दबोचने का प्रयास कर रही है । कोंच नगर के बीचोंबीच स्थित नवीन ज्वैलर्स के मालिक गुरुवार की दोपहर अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी अचानक पांच युवक वहां पहुंचे और तमंचा निकालकर व्यापारी को धमकाते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने लगे । इस पूरी घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वही खबर मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। बारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि लूट की घटना को गंभीरता से लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा। देर शाम डीआईजी झांसी रेंज केशव कुमार चौधरी ने भी घटना स्थल का दौरा कर घटना की जानकारी ली। वही दिनदहाड़े शहर के बीचोंबीच इस वारदात से व्यापारियों और आम लोगों में दहशत का माहौल है और अपराधियों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है ।
(अनिल कुमार ओझा जिला ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश