
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
चिचोली। मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश अतुलकर द्वारा बताया गया की प्रतिवर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है जिसमे ब्लॉक मैनेजमेंट यूनिट और मैदानी अमले के द्वारा मैदानी स्तर पर मच्छरों से बचाव डेंगू रोग पर जनजागरूकता गतिविधियां की जाती है ।ब्लॉक गतिविधि प्रभारी एमटीएस पंकज डोंगरे द्वारा बताया गया इस वर्ष की थीम चेक क्लीन कवर है चूंकि देश मे पूर्व में आतंक वादी हमला हुआ है और उसके विरुद्ध देश मे आतंकवादी ठिकानों को चेक क्लीन और कवर किया है ठीक वैसे ही मच्छर भी आमजन के लिए आतंकवादी है वो भी निर्दोष आमजन को जानलेवा रोग देता है इसलिए इनके भी ठिकानों को चेक करके क्लीन करके आमजन को कवर किया जाना आवश्यक है डेंगू डे पर ब्लॉक यूनिट से बीईई अनिल कटारे,बीसीएम विनीत आर्य,लेब टेक्नीशियन राजेश धुर्वे,रामरूप कैन,मेघराज यादव ,डी टाटीसार के मार्गदर्शन में मैदानी स्वास्थ्य अमले के द्वारा सघन लार्वा विनष्टीकरण गतिविधियां संचालित कर आमजन को मच्छर और मच्छरजनित रोग डेंगू पर जागरूक किया गया ।
श्री डोंगरे द्वारा डेंगू डे पर संचालित गतिविधियों पर बताया की आतंकवाद और मच्छर जनित रोगों दोनो पर आमजन को जनजागरूकता केम्पेन कर किया ।
*जनजागरूकता गतिविधियां*
●देश की सेना ने जैसे पॉइंट पर अटैक किया वैसे ही मच्छर उतपत्ति पॉइंट पर अटैक किया किया गया।
●देश मे आतंकवादी हमले से बचने के लिए मॉक ड्रिल चलाई गई वैसे ही मच्छर से फैलने वाले डेंगू से बचने के लिए डेंगू ड्राइव चलाई गई
●मच्छर भी ड्रोन जैसे ही है रैकेट से इनको नष्ट करे ।
●देश ने सिंधु समझौता रद्द कर पानी रोका वैसे ही पानी में मच्छर की उतपत्ति न हो उपायो पर जनजागरूकता की गई।
●भारत देश का एयर डिफेंस सिस्टम जैसे मच्छरदानी भी मच्छर से बचाव का मजबूत सिस्टम है इसके उपयोग की जनजागरूकता की गयी।
●देश ने एतिहातन ब्लेक आउट करके दुश्मन से बचाव किया वैसे ही फॉगिंग कर मच्छर से बचाव किया जाता है।
●लार्वा विनष्टीकरण, मच्छरों नीम पत्ती का धुआं,मच्छरदानी का उपयोग ,मच्छरों के खात्मा करके के अचूक हथियार है जैसे देश ने दुश्मन के खात्मे के लिए ब्रह्मोस मिसाइल उपयोग की थी
●आतंकी हमला बिना बताए किसी भी टाइम होता वैसे ही मच्छर का हमला भी हर समय बिना बताए होता अतः सजक और हर समय सतर्कता आवश्यक है
अंत मे मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा आमजन को मेसेज के रूप में अपील की गयी की आतंकी और मच्छर की सजा मौत है अतः इनके खात्मे में सहयोगी बनने का सभी संकल्प अवश्य लेवे।