दिनांक 17 मई को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना 16 मई 2025
प्रबंधक कैंट जोन विद्युत वितरण कंपनी लिमि. द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 33/11 केव्ही पावर हाऊस सब-स्टेशन पर मेंटनेंस कार्य होने से दिनांक 17 मई 2025 को प्रात: 09:30 बजे से दोपहर 02 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा जिससे हाटरोड़, हनुमान चौराह, पुरानी गल्ला मण्डी, राधा कॉलोनी एवं छवडा़ कॉलोनी आदि क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। उक्त विद्युत कटोती समय को आवश्यकतानुसार घटाया अथवा बढा़या जा सकता हैं।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट