
हिण्डौन के सदर थाना पुलिस ने शिघान गांव में मिली नैना उर्फ गौरव मीना की लाश के मामले मे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
राजस्थान करौली जिले में स्थित हिण्डौन सदर थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले शिघान गांव के कुएं में मिली नैना उर्फ गौरव मीना की लाश के मामले का सदर थाना पुलिस ने किया पर्दाफाश,और आरोपी नेतराम मीना एवं उसके पुत्र गौरव मीणा निवासी शिघान को गिरफ्तार किया और परिवार की लड़की से फोन पर बात करने से नाराज आरोपियों ने 10 मई को नैना ऊर्फ गौरव को सरकारी स्कूल में बुलाकर उसकी मारपीट करदी और वह अपनी जान बचाकर भागते समय अचानक कुएं में गिरने से नैना उर्फ गौरव की मौत होने की बात पुलिस जांच में सामने आई और शिघान देंदरोली हार के स्थित कुएं में 11 मई को नैना उर्फ गौरव की लाश मिली मृतक के परिजनों ने हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया और घटना के बाद से फरार चल रहे थे जो आरोपी पिता-पुत्र, थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा की टीम ने दौसा जिले के महवा बस स्टैंड से आरोपियों गिरफ्तार किया और कार्रवाई में हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश व कांस्टेबल संजय की अहम भूमिका रही।
इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।