
ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
17/05/2025
शराब घोटाले को लेकर कई ठिकानों पर ACBऔर EOWकी
छापेमारी
ACB और EOW की टीम ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबियों के यहां सुबह दबिश दी। टीम सुकमा दंतेवाड़ा,जगदलपुर, रायपुर अंबिकापुर में रहने वाले करीबियों को घेरा है। करीब 15 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।
*इनमें लखमा के ड्राइवर बशीर के घर पर भी छापा मारा गया है। दंतेवाड़ा में राजकुमार तामो के घर पर भी छापा पड़ा है। रायपुर और जगदलपुर में भी उनके करीबी कारोबारियों के यहां दबिश दी गई है। एजेंसी के अफसरों ने देर शाम तक विस्तृत जानकारी देने की बात कही है।