ब्रेकिंग न्यूज़
पीलीभीत कलीनगर माधोटांडा थाना क्षेत्र की बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही।
पीलीभीत थाना माधोटांडा क्षेत्र में खेत पर धान लगाने गए मजदूरअचानक 11000 की लाइन का तार टूटने से मजदूरों को करंट लगा और, करंट लगने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और एक मरण अवस्था में है औरतीन की हालत गंभीर जो मजदूर मरण अवस्था में हैं उसे उपचार हेतु रेत में दबा रखा है।
यह घटना मांधोटांडा क्षेत्र की है।
ब्यूरो चीफ फूलचंद राठौर इंडियन टीवी न्यूज़ पीलीभीत