फर्जी क्लीनिको के विरुद्ध मुहिम आगे भी जारी रहेगी
ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर जिले के वासियों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मिले इस हेतु झोला छाप चिकित्सकों एवं फर्जी क्लीनिक संचालको के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है इस हेतु टीम बनाकर कार्यवाही कराई जा रही है, इसी तारतम्य में सोमवार 19.05.2025 को 3 ऐसे फर्जी क्लीनिकों को सीएमएचओ कार्यालय की टीम ने शील किया जिनके पास न तो डिग्री थी न ही सीएमएचओ कार्यालय का पंजीयन था। टीम में जिला क्षय अधिकारी डॉ. विजय पाठक, डॉ अशोक खरे तथा क्लीनिक शाखा प्रभारी पुरेन्द्र राजपूत शामिल थे।
इन फर्जी क्लीनिक संचालकों पर हुई कार्यवाही
1. बंगाली क्लिनिक चार शहर का नाका हजीरा ग्वालियर।
2. आदर्श क्लिनिक मोहना जिला ग्वालियर।
3.मां शीतला क्लिनिक घाटीगांव जिला ग्वालियर।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव