गोंडा़ यू०पी०से आवैश अंसारी *पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह द्वारा बहादुरपुर पुलिस चौकी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार का किया गया उद्घाटन व महिला आरक्षियों के साथ की गयी समीक्षा बैठक*
पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा डॉ0 राकेश सिंह द्वारा सर्वप्रथम जनपद बलरामपुर थाना को0 देहात के अंतर्गत बहादुरपुर चौकी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार का उद्घाटन किया गया । तत्पश्चात थानों पर *आवंटित बीट, महिला हेल्प डेस्क तथा पुलिस कार्यालय में जन शिकायत एवं महिला संबंधी* अपराधों का कार्य देख रही महिला आरक्षियों के साथ समीक्षा बैठक की गई ।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी के कार्यों तथा नियुक्ति स्थल के विषय मे जानकारी लेते हुए निर्देश दिए गए कि अपने अपने बीट क्षेत्र में जाकर *संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, स्कूल के अध्यापकों, आंगनवाड़ी सेविकाओं से संपर्क* बनाए रखें ।
*सी प्लान एप्लीकेशन* को और अधिक प्रभावी बनाते हुए ग्रामीण महिलाओं के मोबाइल नंबर को सी प्लान एप में फीड करवाने, सम्मन /वारंट तमिला में अधिक से *अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी* सुनिश्चित करने, सभी थानों पर संचालित भोजनालय का व्यवस्थापन में महिला आरक्षियों की सक्रिय भागीदारी, बीट क्षेत्र में पीड़ित महिलाओं से निरंतर संपर्क बनाए रखने तथा उनका हालचाल एवं सुरक्षा का अहसास कराने के निर्देश दिए गए ।
आईजी द्वारा महिला आरक्षियों से उनके प्रभारी निरीक्षक के कार्य एवं पब्लिक के साथ उनके व्यवहार के संबंध में फीडबैक लिया गया ।
आईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्राप्त होने वाली *महिला संबंधि शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच महिला आरक्षी द्वारा कराए जाने* के निर्देश संबंधित को दिए गए तथा
महिला आरक्षियों से उनके थाने तथा पारिवारिक समस्याओं के संबंध में बातचीत की गई।
सभी को *फिजिकल फिटनेस पर विशेष ध्यान देने, योग आदि को अपने दैनिक दिनचर्या* में शामिल करने के निर्देश दिए गए।
साप्ताहिक रोस्टर बनाकर *असलहा सफाई एवं ट्रेनिंग* के निर्देश भी दिए गए।
सभागार कक्ष में इंसास राइफल को बेहतर ढंग से खोलने एवं जोड़ने की कार्यवाही करने के लिए *कोतवाली देहात की ज्योति मिश्रा एवं पल्लवी वाजपेई को 500-500 रूपये तथा बीट क्षेत्र में सतर्कता एवं पहचान को परखने के लिए महोदय द्वारा थाना ललिया की महिला आरक्षी बेबी यादव से उसके आवंटित बीट क्षेत्र के ग्राम प्रधान से फोन पर बातचीत की गई तथा बेहतर फीडबैक मिलने पर *महिला आरक्षी बेबी को रू-1000* का नगद पुरस्कार भी दिया गया।