
जिला रिपोर्टर राज मिश्रा
सिंगरौली
सरकार ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अवैध रूप से खनन और डब्लू टी निकलवाने में माहिर कंपनी
सिंगरौली जिले में रेत का टेंडर लेने वाली और वर्तमान में काम करने वाली कंपनी सहकार ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड सिंगरौली जिले की कई खदानें संचालित कर रही है पर कंपनी के जिम्मेदार कर्मचारियों ने अवैध रेत चोरी करने वालो के साथ साठ गांठ बैठा करके अवैध रूप से रेत का खनन और परिवहन करवा रही है प्रशासन भी चुपी साधे हुए हैं और रेत ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं
बड़ी-बड़ी मशीन लगा करके और 40 से 50 फीट नीचे से रेत निकाला जा रहा है और ओवरलोड वाहन से बेचा जा रहा है
हरहवा कादो पानी तलवा मजौना जी जियावन रेही जैसी नदियों का जलस्तर दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है
और आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए जल संकट मडराता जा रहा है
ग्राम वासियों का कहना है कि हम लोगों की सुनने वाला कोई भी नहीं है हम लोगों ने कई बार इसका विरोध भी किया लेकिन कंपनी और ठेकेदारों के रोकने के बजाय हम लोगों को दबाया जाता है
यहां तक कि हम लोगों ने सीएम हेल्पलाइन भी किया लेकिन हम लोगों की शिकायत पहले तो 15 दिन चलती है इसके बाद अपने आप कटवा दी जाती है ऐसी शिकायत हम लोगों ने लगभग 15 20 शिकायतें की लेकिन आज दिन तक उसका निराकरण नहीं हुआ
ग्राम वासियों का यह भी कहना है की जगह-जगह गड्ढे बना दिए गए हैं लगभग 30 से 40 फीट गड्ढे किए गए हैं गर्मी का मौसम है खुले में सभी पशु हैं पशुओं को पानी पीने के लिए मात्र एक सहारा नदी नाला है नदियों से रेत निकालने की वजह से जलस्तर निरंतर नीचे जा रहा है कुएं तालाब बावड़ी सूख रही हैं और पशु गोवंश जो पानी पीने के लिए नदियों में गए वह वही दलदल में फंस के उनकी मृत्यु हो गई लेकिन यह ना तो कोई देखने वाला है ना कोई सुनने वाला
कंपनी ने नाम मात्र का बैरियर लगाया हुआ है जबकि उन बैरियरों से लगातार हाईवे निकल रहे हैं ट्रैक्टर निकल रहे हैं और निरंतर अवैध रेत का खनन और परिवहन जारी है