व्यूरो चीफ महोबा
तीरथ सिंह यादव
मवइया ग्राम, थाना अजनर क्षेत्र में दो पक्षों – ठाकुर एवं अनुसूचित जाति समुदाय के बीच आपसी विवाद उत्पन्न हो गया। यह विवाद ठाकुर पक्ष के एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में सार्वजनिक रास्ते से चारपाई न हटाने को लेकर शुरू हुआ। घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।
प्रकरण के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्रीमती हर्षिता गंगवार ने जानकारी दी कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि चप्पल पहनकर सार्वजनिक रास्ते से निकलने को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ। यह तथ्य भ्रामक और असत्य पाया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के पड़ोसी हैं तथा लंबे समय से सार्वजनिक मार्ग का निर्बाध रूप से उपयोग करते आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि लगभग दस वर्ष पूर्व ठाकुर पक्ष द्वारा स्वामित्व वाले मकान को अनुसूचित जाति पक्ष द्वारा क्रय किया गया था और तब से अब तक किसी भी प्रकार के सामाजिक तनाव या विवाद की कोई घटना दर्ज नहीं की गई है।
पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील प्रशासन द्वारा की गई है।