
छुटमलपुर सहारनपुर
युवती की मौत मे आरोपी पति गिरफ्तार
थाना फतेहपुर के मुज्जफराबाद चौकी के ग्राम कँधेला में हुए हत्याकांड को लेकर आसिफ पुत्र स्वर्गीय रियाजुल हसन निवासी ग्राम धतोली रांगड़ थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर की लिखित तहरीर के आधार पर आरिफ
पुत्र यूसुफ पति)बानो (सास) पत्नी यूसुफ निवासी कँधेला एवं अंजुमन पत्नी अफ्फान (ननंद) अफ्फान पुत्र नामालूम (नंदोई) निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर एवं मेहराज उर्फ माही पुत्री अलीम निवासी ग्राम नोगावा थाना मिर्जापुर एवं इमरान पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम कँधेला थाना फतेहपुर में नामजद करते हुए दहेज उत्पीड़न मारपीट जान से मरने की धमकी एवं मांग पूरी ने करने पर वादी की पुत्री की हत्या कर देने के संबंध में धारा 115/2, 351/3, 80/2, 85, व 3/4 दहेज अधिनियम बनाम आरिफ आदि के खिलाफ 6 नफ़र अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है वही मुखबिर की सूचना पर आरिफ पुत्र यूसुफ (पति)निवासी ग्राम कँधेला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर को मुज्जफरबाद से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़