खोखा गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के भाई पर जानलेवा हमला
दुद्धी सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के भाई सुदीश चेरो (35) पुत्र स्व.लुकमन पर गांव के ही दो लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया और उन्हें पुलिया के नीचे फेंक कर फरार हो गए।
मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 5 बजे गांव के कुछ लोग मवेशी चराने के लिए निकले थे। जैसे ही वे खोखा गांव के समीप स्थित पुलिया के पास पहुंचे, उन्हें नीचे एक व्यक्ति की कराहने की आवाज सुनाई दी। नजदीक जाकर देखा तो वहां गांव का ही सुदीश चेरो लहुलुहान होकर पड़ा था।
आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें उठाया और तुरंत दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहाँ चिकित्सकों के द्वारा इलाज चल रहा है। होश में आने पर सुदीश ने बताया कि सोमवार रात वह अपने काम से लौट रहे थे, तभी पुरानी रंजिश को लेकर पिता पुत्र ने हमला कर दिया।
घायल सुदीश के बड़े भाई अनंत लाल चेरो ने हाथीनाला पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह