दुद्धी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा यात्रा
दुद्धी सोनभद्र ।नगर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा जुलूस निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और देशभक्ति का प्रदर्शन किया।
तिरंगा यात्रा रामलीला खेल मैदान से निकला जो नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया ।इस दौरान लोगों ने तिरंगा लहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए।साथ ही लोगों ने अपने देश के प्रति एकजुटता और समर्थन दिखाया और सेना के साहस और पराक्रम की सराहना की।
लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की प्रशंसा की और सेना के जवानों को सलाम किया। लोगों ने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश है और सेना की क्षमता का प्रदर्शन है।
कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया । इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। लोगों ने सेना के जवानों की बहादुरी और बलिदान की सराहना की और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार श्रवण कुमार सिंह गोंड दीपक शाह डॉक्टर लवकुश प्रजापति सुरेंद्र अग्रहरि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन पंकज अग्रहरि ऋषभ आदि रहे ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह