संवाददाता जगमाल सिंह प्रजापति नीमराना
इंडिया टीवी न्यूज़
जिला खैरथल तिजारा कस्बा बीबीरानी मे बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में HPCL कम्पनी द्वारा हॉस्पिटल मे उपयोगी उपकरण जिसकी राशी 24 लाख रूपये जिसमे बेड, अलमारी, व्हीलचेयर, टेबल, कुर्सी इत्यादि सामान भेट किया गया। HPCL कम्पनी G M भामाशाह का फूल माला व साफा से स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव कोटकासिम प्रधान संता देवी, कोटकासिम नगरपालिका चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी, भाजपा के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने इस सहयोग के लिए एचपीसीएल का आभार जताया और आशा व्यक्त की , कि इन उपकरणों के माध्यम से क्षेत्रीय नागरिकों को सुलभ, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।
इस अवसर पर एक पेड़ मां के नामअभियान के तहत पौधारोपण भी किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रामहेत सिहं यादव, विशिष्ट अतिथि प्रधान संता देवी गुज्जर, कोटकासिम चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी कोटकासिम, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र जांगिड़, मुन्ना mps, कर्ण संरपच, मंहत अशोक कोशिक, बलबीर संरपच, दयाराम संरपच, शमशेर संरपच ,पुष्करदत, संजय यादव महामंत्री, विरेंद्र, जगमाल सिंह, हरिसिंह, रामफल गुर्जर, हनुमान यादव,अनूपसिहं इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
जगमाल सिंह प्रजापति नीमराना इंडिया टीवी न्यूज़