
लोगों के पेयजल सुविधा के लिए कड़कती धूप में सहयोग कर रहे है सरपंच प्रतिनिधि
मोटर फिटिंग हेतु जनपद सदस्य श्रीमती रंजनी पैकरा ने तत्काल दिए केबल तार
जिला ब्यूरो चीफ
सूरज कुमार
अंबिकापुर
वर्तमान में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद अधिकारियों के द्वारा विशेष कार्य किया जा रहा है तो वहीं उनके सहयोग के तौर पर स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधि भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं मिली जानकारी अनुसार लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत तराजू में भी दादर पारा के स्कूल के पास का हैंड पंप काफी दिनों से खराब था जिसकी जानकारी मिलने के पश्चात पीएचई विभाग के एसडीईओ मुकेश कुमार गुप्ता के द्वारा तत्काल लोगों के सुविधा को विशेष ध्यान रखते हुए हैंडपंप मैकेनिक को सुधार किए जाने हेतु निर्देश दिए इस दौरान हैंडपंप सुधारने के साथ ही उसमें लगे मोटर का भी सुधार कार्य मिस्त्री के द्वारा किया गया जिसमें वायर की कमी होने पर क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती रंजनी पैकरा के द्वारा तत्काल लोगों को केबल तार उपलब्ध करवाए, वहीं दूसरी ओर पेयजल सुविधा सुचारू से ग्राम पंचायत में चल सके इस को लेकर के ग्राम पंचायत तराजू के सरपंच प्रतिनिधि विजय कुमार के द्वारा भी हैंड पंप मरम्मत एवं मोटर फिटिंग कार्य में सहयोग किए इस दौरान रामकेश्वर महंत सहित अन्य ग्रामीण जन एवं हैंडपंप मैकेनिक उपस्थित रहे