
राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कटनी – उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का गुरूवार 22 मई को प्रातरू 4.10 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा कटनी रेल्वे स्टेशन पर आगमन होगा। इसके बाद वे सर्किट हाउस कटनी के लिये प्रस्थान करेंगें।
उपमुख्यमंत्री प्रातरू 9 बजे सर्किट हाउस कटनी में आमजन, पार्टी पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री 9.40 बजे कटनी साउथ रेल्वे स्टेशन के लिये प्रस्थान करेंगे और यहां प्रातरू 10 बजे से अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किये गये, कटनी रेल्वे स्टेशन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री इसके बाद दोपहर 12 बजे रीवा के लिये सड़क मार्ग से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे।।