
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन दियाधरी एवं सिजावट बंद मिला। साथ ही ग्राम पंचायत भवन सिजावट की कई वर्षो से साफ-सफाई नही की गई। साथ ही पंचायत भवन में किसी भी प्रकार का रिकार्ड संधारित नही मिला । पंचायत भवन में स्कूली पुस्तकें अनावश्यक रूप से पाई गई। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सिजावट के सरपंच के विरूद्ध धारा 40 के तहत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सचिव एवं रोजगार सहायक के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार दियाधरी के पंचायत भवन बंद पाये जाने पर सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
अशोकनगर से मोहन जाटव की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़