
बाड़मेर
*ATS व बाड़मेर पुलिस की बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई*
22 किलो हेरोइन के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार ।
ATS ने देरावर सिह निवासी पांचला,
अभे का पार निवासी कालू सिह, खेत सिह व देवी सिह को किया गिरफ्तार ।
ATS व पुलिस ने एक बोलेरो व मोटरसाइकिल भी की बरामद।
ATS व पुलिस ने पूर्व में भी 16 फरवरी को बीजराड़ इलाके में की थी 7 किलो हेरोइन जब्त,
पाकिस्तान से तस्करी कर भारत लाई गई थी हेरोइन।
बाडमेर पुलिस लगातार दो दिन से कर रही थी ATS का सहयोग।
स्वरूप सिंह भाटी ब्यूरोचीफ, बाड़मेर।