
प्रेस-नोट दिनांकः-23.05.2025
’’ईसागढ में घटित डकैती की घटना के संबंध में मुख्य संदिग्ध का स्कैच जारी’’
लोकेशन जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश
दिनांक 18.05.2025-19.05.2025 की मध्य रात्रि को माता मंदिर के पास मैन रोड ग्राम पचलाना थाना ईसागढ के निवासी रामकिशन पुत्र हरभजन प्रजापति के जबरन घर में घुसकर अज्ञात 07-08 लोगों द्वारा मारपीट कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिसपर से थाना ईसागढ में अप0क्र0 183/2025 धारा 331(6), 310(2) बीएनएस का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री विनीत कुमार जैन द्वारा उक्त डकैती की घटना में शामिल संदिग्ध आरोपियों की पहचान हेतु स्कैच तैयार कराने हेतु सायबर सेल/थाना प्रभारी ईसागढ को निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 23.05.2025 को फरियादी रामकिशन पुत्र हरभजन प्रजापति निवासी ग्राम पचलाना थाना ईसागढ व उसके परिजनों द्वारा बताये अनुसार मुख्य संदिग्ध का स्कैच तैयार कर, जारी किया जा रहा है।
उप पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री विनीत कुमार जैन द्वारा संदिग्ध के संबंध में सूचना देने वाले को नगद 10,000 रूपये के इनाम से पुरस्कृृत करने की घोषणा की गई है।
अशोकनगर से मोहन जाटव की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ