
अशोकनगर पुलिस ने की स्मैक की सप्लाई लाईन ध्वस्त
कई सालो में पहली बार बडी कार्यवाही और सफलता हाथ लगी
बडी मात्रा में स्मैक खेप पकडने में सफल अशोकनगर पुलिस
लोकेशन =जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश
अशोकनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक अशोकनगर श्री विनीत कुमार जैन के निर्देशन में अशोकनगर पुलिस को बडी सफलताये निरंतर हासिल हो रही है। आईपीएल सटटे की कमर तोडने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री विनीत कुमार जैन ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने के लिये जिले भर के थाना प्रभारियो को विशेष रूप से सूचना तंत्र विकसित करने और प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये थे। इसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री गजेन्द्र कंवर के मार्गदर्शन में एसडीओपी अशोकनगर श्री विवेक शर्मा और मनीष कुमार शर्मा टीआई कोतवाली अशोकनगर ने नशे के सौदागरो की घेराबंदी के लिये मजबूत मुखविर तंत्र तैयार किया और पुलिस की एक प्रभावी टीम बनाई इससे सटीक सूचनायें प्राप्त होने लगी। इसी क्रम में थाना कोतवाली अशोकनगर में पदस्थ महिला उप निरीक्षक रेणु रावत को दिनांक 22.05.2025 के रात्रि करीव 11 बजे मुखविर दवारा सूचना प्राप्त हुई कि बोहरे कालोनी अशोकनगर की महिला आसमां बानो अपने शरीर पर स्मैक छिपाकर बैचने के उददेश्य से एल के टी अस्पताल के सामने रोड के नीचे खुले मैदान में खडी है। इस पर उप निरीक्षक रेणु रावत अपने साथ पुलिस बल और साक्षीयों को लेकर मुखविर के बताये अनुसार एल के टी हसपिटल के सामने पहुंची जहां पर रोड किनारे नीचे मैदान में एक महिला खडी दिखी जिसे टोका तो वह भागने का प्रयास करने लगी जिसे पुलिस बल और साक्षीयों की मदद से रोका गया और उप निरीक्षक रेणु रावत ने उक्त महिला का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम असमा वानो पति अलीम खांन उम्र 50 साल निवासी वोहरे कालोनी अशोकनगर का होना बताया जिस पर उप निरीक्षक रेणु रावत ने उसे स्मैक की प्राप्त सूचना से अवगत कराकर उसकी तलाशी देने के लिये विधिपूर्वक तरीका बताया तो महिला आसमा ने अपनी तलाशी देने की सहमति दी।
जिस पर तलाशी की विधिवत प्रक्रिया अनुसार उप निरीक्षक रेणु रावत दवारा महिला आसमां बानो की तलाशी ली गई तो आसमां बानो के पहने हुऐ ब्लाउज के अंदर बाये तरफ एक मखमली लाल रंग के रूमाल नुमा जिसके एक हिस्से में चैन लगी होकर जेब है जिसके अंदर प्लास्टिक की पन्नी मिली जिसे खोलकर देखा तो पन्नी के अंदर हल्के भूरे रंग का पाउडर (स्मैक पाउडर) मिला जिसे कब्जे पुलिस लिया गया तथा उक्त पाउडर को सूंघकर, स्पर्श कर पहचान की तो स्मैक पाउडर संदेहिया से मिला पदार्थ स्मैक पाउडर होना पाया गया। साथ लाये गये इलेक्ट्रोनिक तोल कांटो का मौके का चालू कर भौतिक सत्यापन किया गया तत्पश्चात आरोपी आसमां बानो के कब्जे से प्राप्त शुदा स्मैक पाउडर को मौके पर साक्षीगणो के समक्ष इलेक्ट्रोनिक तोल कांटा पर रखकर तौला गया तो स्मैक पाउडर का पन्नी के अतिरिक्त शुद्ध बजन 70 ग्राम होना पाया गया जिसकी कीमत करीबन 5 लाख होगी तत्पश्चात उपरोक्त साक्षीगणो के समक्ष आरोपीया आसमां बानो से प्राप्त स्मैक पाउडर (मादक पदार्थ, हेराईन) विधीवत प्राप्त कर जप्ती पंचनामा बनाया गया जप्त शुदा माल मौके पर विधीवत सील बंद कर पंचनामा बनाया गया। आरोपीयो आसमां बानो पति अलीम खान उम्र 50 साल निवासी बोहरे कालोनी अशोकनगर को क्रत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध पाया जाने से उक्त साक्षीगणो के समक्ष विधीवत गिर० किया गया। उपरोक्त विवरण आरोपीयो आसमां बानो के विरूद्ध मौके पर ही देहाती नालसी लेख कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस अत्याधिक मात्रा की स्मैक के सोर्स का पता लगाने के लिये आरोपिया का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है। आरोपीया के विरूद्ध पूर्व से भी जिले में स्मैक और अवैध शराव विक्रय के 4 प्रकरण पंजीवद्ध है।
कोतवाली अशोकनगर पुलिस की इस कार्यवाही से जिले में नशे के सौदागरों में हडकम्प मचा हुआ है। महिला आसमां बानो जिले के प्रमुख ड्रग सप्लायर है जो बार बार पुलिस को चकमा दे रही थी और जिसे योजनावद्ध तरीके से स्मैक की बडी खेप के साथ गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस अशोकनगर को सफलता मिली है।
इस कार्यवाही को अंजाम देने में टीआई मनीष कुमार शर्मा और उनकी टीम के उप निरीक्षक रेणु रावत, उनि जंगबहादुर सिंह, उनि भोजराम भगत, सउनि कदीर खान, सउनि मेखलाल, आर 571 रविंद्र भारदवाज, आर 519 अवनीश दोहरे, आर नीरज सिंह डीपीओ, आरक्षक महेंद्र सिह डीपीओ, आरक्षक राजू रघुवंशी थाना देहात, मआर पूजा जाटव की प्रमुख भूमिका रही है।
अशोक नगर से मोहन जाटव की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ