
भिवाड़ी के चौपानकी थाना पुलिस ने गौतस्करी के वांछित आरोपी विनोद को गिरफ्तार किया गया। चौपानकी थानाधिकारी नन्दलाल ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटना में वांछित आरोपी विनोद कुमार पुत्र लख्मीचन्द जाति प्रजापत उम्र 22 साल निवासी खलियावास मौहल्ला वार्ड न० 07 धारूहेडा थाना धारूहेडा जिला रेवाडी हरि० को पकड़ा कर अनुसंधान प्रकरण में जुर्म शरीक पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया व गौतस्करी में संलिप्त वाहन पिकअप एचआर 47 ई 7323 को जप्त किया गया।
पुलिस की गिरफ्त मुल्जिम( संवाददाता मुकेश कुमार शर्मा भिवाड़ी अलवर राजस्थान)