दूल्हा दुल्हन ने खाकी वर्दी पर लगाया अभद्रता का आरोप रतलाम में बीती रात दूल्हा दुल्हन शादी छोड़कर बारातियों के साथ औद्योगिक थाना परिसर में धरने पर बैठ गए लगभग 3 घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन। और दूल्हा दुल्हन ने पुलिस पर आरोप लगाया चीता फोर्स के जवान पुलिसकर्मी पंकज बोरासी और शोभाराम ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पहले शादी मे चल रहे डीजे बंद करवाया इसके बाद परिवार की महिलाओं से बदतमीजी करने लगे। दूल्हे का आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी शराब पिए हुए थे। फरियादी ने दोनों का मेडिकल करवाने की मांग भी थाना प्रभारी से की है। मामला रतलाम के रेलवे कॉलोनी क्षेत्र का है जहां अजय सोलंकी और सीमा की शादी एक मैरिज गार्डन में हो रही थी औद्योगिक थाना के चीता फोर्स के दो जवान शोभाराम और पंकज वहां से गुजर रहे थे तेज आवाज में डीजे सुनाई देने पर दोनों जवानों ने मैरिज गार्डन पहुंचकर डीजे बंद करने की बात कही इस बारात को लेकर वहां मौजूद मेहमानों से उनकी बात बात में बहस हो गई। पुलिस कर्मियों की बदसलूकी से नाराज सोलंकी परिवार के लोग पहले निकटतम जीआरपी चौकी पुलिस थाने शिकायत पहुंचे थे। जीआरपी पुलिस चौकी अधिकारियों ने दूल्हा दुल्हन को शिकायत करने के लिए औद्योगिक थाने जाने को कहा। फरियादी परिवार शादी फेरे छोड़ कर थाने के फेरे लगाते रहें। इसके बाद सोलंकी परिवार मेहमान तथा बारातियों के साथ सभी लोग थाना परिसर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। करीब 3 घंटे धरना देने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सोलंकी परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर वह घर लौटने के लिए तैयार हुए। मीडिया न्यूज रिपोर्टर द्वारा कवरेज कर पूछे जाने पर पुलिस अधिकारि ने बताया की इस संबंध में जांच पड़ताल कर दोषी पक्ष पर कार्यवाही की जावेगी।
दौलतराम पाटीदार इंडियन टीवी न्यूज जिला रतलाम मध्यप्रदेश