Follow Us

ग्रामीण क्षेत्रों में गीत संगीत के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संचालन के लिए कर रहीं हैं खुशी का इजहार

रिपोर्टर विजय कुमार यादव

उमरिया – मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संचालन के प्रति उमरिया जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में काफी उत्साह है। महिलाओं ने योजना के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी खुद सम्हाल रखीं है, वे स्वयं योजना का लाभ लेने के लिए जिला प्रशासन व्दारा आयोजित शिविरों में पहुँच रहीं हैं तथा जिन पात्र बहनों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें आवेदन भरने के लिए हल्दी चावल देकर आमंत्रित कर रहीं हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, कहीं रैली, तो कहीं रंगोली तो कहीं दीवार लेखन आदि के माध्यम से प्रचार कर रहीं हैं, अब तो विभिन्न उत्सवों तथा महिलाओं की संगीत में लाडली बहना योजना के स्वरचित गीत संगीत भी गाये जा रहे है। घुलघुली सेक्टर में महिलाओं ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का गीत स्वयं रचित किया है तथा संगीत के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहीं हैं, योजना के प्रचार प्रसार में महिला बाल विकास विभाग, स्वसहायता समूहों की महिलायें, जन अभियान परिषद, मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र, जन सम्पर्क विभाग व्दारा संचालित प्रचार रथ तथा समाचार पत्र एवं सोसल तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Comment